मुख्य सडक़ पर हो डामरीकरण इस दौरान व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्ना भैया जैन ने कहा कि इस मुख्य मार्ग का यदि सीसीकरण किया जाता है तो सडक़ करीब एक से दो फीट ऊंची हो जाएगी। बारिश में दुकानों और मकानों में पानी भराएगा। दुकानदान दुकान के आगे ऊंचाई करेगा या बचाव कार्य करेगा तो मकानमालिक और दुकानदार के बीच रोज झगड़े होंगे। सीसी सडक़ गलियों आदि में ठीक रहती है। मुख्य सडक़ पर तो डामर ही होना चाहिए। उन्होंने सीसी सडक़ से होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया और सभी व्यापारियों की राय पर इस मुख्य मार्ग का डामरीकरण करवाने की बात कही। डामरीकरण शहर के आंतरिक मार्गों के लिए है किफायती: चौरसियाव्यापार महासंघ उपाध्यक्ष नीरज चौरसिया ने कहा कि डामरीकरण शहर के आंतरिक मार्गो के लिए किफायती होती क्यों कि नगरों एंव शहरों में भारी वाहनों का आवागमन नहीं होता। सीमेंट सडक़ मुख्यत: रनवे, हाइवे और खनन क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है। डामरीकरण सडक़ निर्माण में खर्चा कम होता है। जितने में डामरीकरण सडक़ निर्माण 2किलोमीटर होता है वहीं सीमेंट सडक़ 1 किलोमीटर होगा। डामरीकरण सडक़ निर्माण में समय और रूपये दोनो की बचत है वहीं सीमेंट सडक़ निर्माण मे समय और रूपये अधिक खर्च होता है। पर्यावरण दृष्टि से डामरीकरण सडक़ उचित होता है, बारिश का जल अवशोषित कर लेती जिससे जमीन का वाटर लेबल बना रहता है। वहीं डामर की रोड पर वाहन और चालक दोनों सुरक्षित रहते है। इन मुख्य बाजार क्षेत्रों मे भारी वाहनों की आवाजाही नही होती साथ ही विदिशा नगर का मुख्य व्यापारिक गतिविधियाँ इन्ही बाजार क्षेत्र में होती इसलिए डामरीकरण से सडक़ निर्माण ही उचित है।शहर विकास के लिए आगे आएं सब: सुरेश मोतियानीइस दौरान व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मोतियानी ने कहा कि शहर के विकास के लिए सबको आगे आना चाहिए। मुख्य मार्ग पर डामर रोड ही डलनी चाहिए। जिससे कि किसी को परेशानी नहीं होगी। 95 प्रतिशत लोग चाहते हैं डामरीकरण हो: राजेश जैनउद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि शहर में 95 प्रतिशत नागरिक चाहते हैं कि डामर सडक़ बने। लेकिन इसके लिए व्यवस्थित तरीके से काम करना पड़ेगा। कलेक्टर, विधायक और सांसद से व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मिलकर अपनी बात रखें, तो हमारी बात मानी जाएगी।जो व्यापारी चाहेगा, वही होगा: नितिन माहेश्वरीइस दौरान सनातन श्री हिंदु उत्सव समिति अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी ने कहा कि व्यापार महासंघ के 10-20 लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक, सांसद से मिले और इस मुद्दे पर चर्चा करें, तो समस्या का निदान निकलेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने विधायक मुकेश टंडन से चर्चा की थी तो उन्होंने कहा था कि जो व्यापारी चाहेगा वही होगा। सभी व्यापारियों की राय जानने किया बैठक का आयोजन: नवल किशोर शास्त्रीव्यापार महासंघ महामंत्री नवलकिशोर शास्त्री ने कहा कि विगत एक माह से कई व्यापारियों की शिकायतें इस सीसी सडक़ निर्माण को लेकर आ रहीं थीं। जिसके चलते व्यापार महासंघ ने निर्णय लिया कि सभी व्यापारियों की बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की जाए और जो सभी की राय होगी वही निर्णय लिया जाएगा। इसलिए यह बैठक आयोजित की गई। सीसी या डामर सडक़ के अपने-अपने फायदे-नुकसान हैं: सचिन ताम्रकारइस दौरान सचिन ताम्रकार ने कहा कि यह हमें निर्णय करना है कि क्या करना है। क्योंकि सीसी सडक़ और डामर सडक़ के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। यदि सीसी सडक़ को इसी सडक़ पर बनाया जाता है तो ऊंचाई बढऩे से काफी दिक्कत होगी। जबकि यदि जो लेवल वर्तमान में सडक़ का है खुदाई कर सीसी सडक़ बनाकर भी वही लेवल रहे तो कोई दिक्कत नहीं है। व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मिले तो काम हो जाएगा: नरेंद्र सोनीव्यापार महासंघ के पूर्व महामंत्री नरेंद्र सोनी ने कहा कि कहा कि सीवेज और पानी की पाईपलाइन पहले ही नीचे हैं। सीसी सडक़ बनी तो और दिक्कत होगी। लेकिन इस समस्या के निदान के लिए किसी आंदोलन आदि की आवश्यकता नहीं है सिफ विधायक, सांसद से प्रतिनिधि मंडल मिले तो काम हो जाएगा। सीसी सडक़ से सभी को होगी दिक्कत: सचिन जैनव्यापार महासंघ प्रतिनिधि सचिन जैन ने कहा कि मुख्य मार्ग पर सीसी सडक़ बनने से व्यापारियों के साथ ही आम नागरिकों को भी काफी दिक्कत होगी। नल या सीवर लाइन की डेमेज होने पर खुदाई में दिक्कत होगी। सीसी सडक़ बनने से व्यापारियों का व्यवसाय काफी दिनों तक प्रभावित होगा। इसलिए डामरीकृत सडक़ बनेगी तो व्यापारियों का काम भी प्रभावित नहीं होगा और सभी के लिए लाभकारी रहेगी।पब्लिक व्यू से होना चाहिए काम: सचिन तिवारीइस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन तिवारी ने कहा कि शहर में जो भी विकास कार्य हो वह पब्लिक व्यू के हिसाब से होना चाहिए, तो कहीं कोई समस्या ही नहीं आएगी। मुख्य मार्ग पर सीसी सडक़ बनने से सिर्फ व्यापारी वर्ग ही परेशान नहीं होगा अपितु आम नागरिकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि सीसी सडक़ के लिए खुदाई होने से सीवेज और पानी की पाइपलाइन डेमेज हो जाएंगीं और कई समस्याएं आएंगीं। उन्होंने कहा कि उनकी कई समाजसेवी संगठनों और प्रेस क्लब साथियों के साथ ही अन्य नागरिकों से चर्चा हुई, लेकिन कोई भी सीसी सडक़ के पक्ष में नहीं है, सभी मुख्य मार्ग पर डामरीकरण चाहते हैं। जल भराव की समस्या सबसे पहले हो दूर: राजेश सोनीइस दौरान सराफा एसोसिएशन के राजेश सोनी खुबाल ने कहा कि सीसी सडक़ बने या डामर लेकिन बारिश में सडक़ों पर जल भराव की समस्या सबसे पहले दूर होना चाहिए। जिससे कि दुकानों में भी पानी नहीं भराए। उन्होंने कहा कि बसंत जैन के समय बनी सीसी सडक़ आज भी ठीक हैं, लेकिन दो-चार साल पूर्व बनीं सडक़ें खस्ताहाल हो रही हैं। जो अच्छा होगा वहीं करेंगे: आशीष माहेश्वरीइस दौरान नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष आशीष माहेश्वरी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कलेक्टर और विधायक से मिल चुके हैं। दोनों का कह कहना है कि शहर के लिए जो अच्छा होगा वही करेंगे और व्यापारी जो कहेगा वही होगा। उन्होंने सीसी सडक़ बनने से होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया और इसके विरोध में कागज से लेकर सडक़ तक विरोध करने में सहयोग की बात कही।पहली बार देखा एक सडक़ बनवाने लड़ रहे दो विभाग : विवेक शर्मा स्पेयर पार्ट एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बाद अब जैसे-तैसे व्यापार पटरी पर आया है, लेकिन यदि सीसी सडक़ मुख्य मार्ग पर बनाई जाती तो व्यापारियों को काफी परेशानी होगी और व्यापार प्रभावित होगा। इसलिए सीसी सडक़ ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक ही सडक़ बनवाने दो विभाग लड़ रहे हैं। जबकि अन्य सडक़ें खस्ताहाल हैं। विकास ऐसा होना चाहिए जो सबके काम आए। जो शहर के लिए उचित होगा वही व्यापारी सोच रहे हैं: मनोज पांडेसमाजसेवी मनोज पांडे ने कहा कि शहर के विकास के लिए जो उचित होगा वही व्यापारी सोच रहे हैं। उन्होंने तीन दिसम्बर को जयप्रकाश मंच से निकलने वाली रैली में शामिल होने की अपील सभी से की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं इसके विरोध में यह रैली निकाली जाएगी। शहर के बाहर हो सीसी: दीपक वाजपेयीइस दौरान पूर्व पार्षद व व्यापार महासंघ प्रतिनिधि दीपक वाजपेयी ने कहा कि सीसी सडक़ शहर के बाहर होना चाहिए। शहर में तो डामर सडक़ ही होना चाहिए। राजकुमार सराफ ने भी सभी के द्वारा लिए जाने वाले निर्णय में सहयोग की बात कही। पूर्व मंत्री चेतन बलेचा ने भी डामर सडक़ का समर्थन किया। इसी तरह संजीव जैन सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू, संयुक्त मंत्री मनीष अरोरा, गोविंद बल्लभ पलोड़, मनमोहन बंसल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
खास बातेंट्रिनिटी कॉन्वेंट के कक्षा 11वीं के छात्र का हुआ दुखद निधनअपने माता पिता का इकलौता पुत्र था आदित्य नायरसंस्था सहित शहर में शोक की लहरविदिशा 17 नवम्बर, शहर में डेंगू व चिकिन गुनिया पिछले काफी समय से बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. जिसकी चपेट में कई जनप्रतिनिधि, डॉक्टर व अन्य लोग तक आ गये. लेकिन सक्षम होने के कारण उन लोगों ने एतीहात बरतते हुये भोपाल में एडमिट होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लिया. वहीं सामान्य व गरीब तबके लोगों के लिये विदिशा जिला चिकित्सालय व मेडीकल कॉलेज ही आसरा है.ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं के पर्याप्त इंतजाम न होने पर लोगों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला रविवार को विदिशा के हरीपुरा निवासी व ट्रिनिटी कान्वेन्ट के एक छात्र के साथ देखने में आया. उक्त छात्र को डेंगू हो गया था. जिसे उपचार के लिये भोपाल रेफर कर दिया गया. भोपाल के बंसल अस्पताल में उपचार के दौरान उक्त छात्र की मौत हो गयी. जिससे लोगों में सन्नाटे की स्थिति है. यह छात्र अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था.इकलौता पुत्र था आदित्यहरीपुरा क्षेत्र के पूर्व पार्षद आशीष भदौरिया ने बताया कि हरीपुरा निवासी आदित्य नायर पुत्र श्री संजय नायर ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11 का विद्यार्थी था. जिसके पिता आर्मी में तथा मां श्रीमती श्रीजी नायर नटेरन हॉस्पिटल में नर्स हैं. आदित्य को डेंगू के चलते विदिशा में भर्ती किया गया. जहां से उसे रेफर करने पर भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी. इस घटना से लोग व्यथित व दुखी हैं ।कान्वेंट ने शोक स्वरूप किया आज अवकाश व परीक्षा स्थगितआदित्य के आकस्मिक निधन होने से ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल भी सदमें में है और विद्यालय प्रबंधन ने शोक व्यक्त करते हुये सूचना जारी की कि विद्यालय में अधययनरत छात्र आदित्य नायर कक्षा 11 का आकस्मिक निधन हो गया है. इस अविश्वसनीय दुख के कठोर समय में पूरा विद्यालय परिसर गमगीन और अश्रुपूर्ण हो गया है विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ की ओर से दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजली समर्पित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. वहीं आज 18 नवम्बर को छात्र आदित्य नायर के आकस्मिक देवलोकगमन हो जाने पर विद्यालय मे शोक दिवस घोषित किया है इसलिए विद्यालय मे अवकाश रहेगा. इस दिनांक में आयोजित होने वाली परीक्षा स्थगित की जा रही है. ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल की सूचना सहायक राखी मराठा ने बताया कि आदित्य नायर हमारे स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था आदित्य की माता जी ने बताया है कि आदित्य को डेंगू हुआ था 14 नवंबर को फीवर आने की शिकायत पर विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जहां से रात्रि में छुट्टी हो गई थी 15 तारीख की सुबह करीब 4 बजे स्थिति बिगड़ने पर बालक को भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां रविवार को उसकी डेथ हो गई. परिजनों ने भोपाल में ही अंतिम संस्कार कर दिया है. स्कूल स्टाफ और मैडम को सूचना मिलने पर भोपाल के लिए रवाना हुए हैं.वर्षों में भी शुरू नहीं हो सकी ब्लड सेच्यूरेशन मशीनशहर में पिछले काफी समय से डेंगू व चिकिन गुनिया व मच्छर जनित अनेक बीमारियां तेजी से फैलती रहीं. लेकिन इन पर अंकुश लगाने व मरीजों को समुचित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो. इसके जिम्मेदार लोगों ने प्रबंध नहीं किये. जिसका खामियाजा लोगों को जान गवां कर भुगतना पड़ रहा है. डेंगू के मरीजों में प्लेटिनेटस कम हो जाने पर प्लेटिनेटस का इंतजाम सहित रक्त संबंधी अन्य उपयोगों में काम आने वाली ब्लड सेच्युरेशन मशीन कई साल से होने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हो सकी है. जिसके कारण लोग उपचार कराने के लिये भोपाल दौड़ लगा रहे हैं. कई बार समाचार पत्रों में भी इस मशीन को शुरू करने को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद भी जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और यह मशीन अब तक शुरू नहीं हो सकी है. जो स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही है.जिम्मेदार लापरवाहइस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. शिरीष रघुवंशी व कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से उनके मोबइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन चर्चा नहीं हो सकी.
भोपाल-कानपुर एक्सप्रेस वे को भोपाल से दीवानगंज-बेरखेड़ी चौराहा-सलामतपुर होकर विदिशा से निकालने की मांगविदिशा 14 नवम्बर, भोपाल-कानपुर एक्सप्रेस वे को भोपाल से सूखी सेवनिया-दीवानगंज-बेरखेड़ी चौराहा-सलामतपुर होकर विदिशा से जोड़े जाने की मांग करते हुये शहर के 26 सामाजिक संगठनों ने सडक़-परिवहन राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विदिशा जिला मुख्यालय से राजधानी भोपाल की दूरी महज 54 किलोमीटर है. विदिशा प्राचीन धार्मिक नगरी, व्यापारिक अनाज मंडी, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज की सुविधा से परिपूर्ण होने के वाबजूद सडक़ परिवहन में बहुत पिछड़ा है.दुर्दशा का शिकार मार्ग से दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों को आना पड़ता सांची ज्ञापन में कहा गया है कि पूरी दुनिया के बौद्ध अनुयायी भोपाल स्थित एयरपोर्ट से इसी मार्ग से सांची तक का सफर करते हैं तथा मार्ग की दुर्दशा पर विदिशा सहित प्रदेश की छबी खराब हो रही है. हाल ही में सांची में बौद्ध मेला भी आयोजित होने वाला है.भोपाल-विदिशा मार्ग पिछले करीब 20-25 वर्षों से दुर्दशा का शिकार है.विदिशा-भोपाल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विदिशा से आवागमन के लिए सडक़ यात्रियों को मजबूरी में कई किलोमीटर का अधिक चक्कर लगाते हुए भोपाल जाने के लिए रायसेन और बैरसिया मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है.जबकि भोपाल-विदिशा मार्ग मुंबई से इंदौर-भोपाल ,विदिशा सागर होते हुए कानपुर पहुंचता है.उक्त मार्ग पर विश्व पर्यटक स्थल सांची भी है पूरी दुनिया के बौद्ध अनुयायी भोपाल एरोड्रम से सांची इसी मार्ग से आते हैं.मार्ग परिवर्तन से यह होंगे लाभसडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हाल ही में भोपाल- कानपुर एक्सप्रेस वे की घोषणा करते हुए स्वीकृति प्रदान की है. उक्त घोषित भोपाल- कानपुर एक्सप्रेस वे मार्ग को रायसेन जिले से निकालने की प्रस्तावना हाइवे आर्थटी ने दी है-जोकि अनुपयुक्त होकर त्रृटिपूर्ण एवं अधिक खर्चीली है. वर्तमान स्वीकृत मार्ग स्थानीय जनता के लिए लाभकारी नहीं होगा. विदिशा शहर पर्यटन एंव अनाज मंडी के रुप में अपनी ख्याति रखता है. जिसके कारण भोपाल-विदिशा सडक़ मार्ग व्यापार एंव यात्रा दृष्टि दोनों से ही अति महत्वपूर्ण है. स्वीकृत मार्ग में विदिशा से भोपाल पहुंच मार्ग की दूरी में बहुत अधिक वृद्धि हुई है.क्योकि भोपाल- सागर मार्ग जो विदिशा होकर जाता है, उसे रायसेन से निकालने से लगभग तीस किमी की दूरी में बढ़ौतरी होती है. स्वीकृत रायसेन से निकलने वाला कानपुर-भोपाल मार्ग सरकार के भूमि अधिग्रहण खर्चे को बढ़ाने वाला है. स्वीकृत मार्ग के स्थान पर पूर्ववत भोपाल -विदिशा मार्ग का चौड़ीकरण फोर लेन सुखी सेवनिया, दीवानगंज ,बेरखेड़ी चौराहा,सलामतपुर चौराहा होते हुए विदिशा किया जाता है तो कानपुर-भोपाल के बीच दूरी कम होगी, मार्ग हेतु निजी भूमि अधिग्रहण स्वीकृत मार्ग की तुलना में बहुत कम होगा. जोकि सरकार को आर्थिक दृष्टि से बचत पूर्ण है.स्वीकृत मार्ग द्धारा भोपाल से विश्व पर्यटन स्थल सांची पहुंचने के लिए लगभग 20 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर पहुंचना होगा.जोकि समय के साथ आर्थिक खर्चे को बढ़ाने वाला होगा. जबकि भोपाल-विदिशा मार्ग को फोर लेन योजना में विकसित किया जाए तो यह समय की बचत के साथ यात्रियों के लिए किफायती रहेगा.भोपाल -विदिशा मार्ग को योजना में लेने से र्ऐतिहासिक एंव धार्मिक पर्यटन के रुप में विदिशा शहर को विकसित करने में मदद मिलेगी.विदिशा प्राचीन भगवान राम,जैन तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ एंव सम्राट अशोक के इतिहास से पर्यटन को आकर्षित करता है. पर्यटक पहुंच के लिए विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग आवश्यक है.जबकि स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थानीय विकास एंव सुविधा विस्तार में मददगार नहीं है.वर्तमान में हो रही यह दिक्कतविदिशा जिला मुख्यालय से मरीज को भोपाल हेतु स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग से ले जाने में लगभग चालीस मिनट का अतिरिक्त समय व्यय करना होगा.यह अतिरिक्त समय अंतराल किसी भी मरीज के जीवन को संकट में डालने वाला सिद्ध होगा. अत:व्यापक जनहित में विदिशा -भोपाल मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण कर योजना में शामिल करने की आवश्यकता है.अत: विनम्र निवेदन है कि कानपुर-भोपाल फोर लेन राजमार्ग को सूखी सेवानिया-दिवानगंज-सलामतपुर-विदिशा को जोड़ते हुए संशोधन स्वीकृति प्रदान की जाए.मार्ग संशोधन से प्राचीन विदिशा पर्यटन के नक्शे पर स्वयं को समृद्ध रख पाने में सफल रहेगा. उक्त संशोधन से विदिशावासियों को काफी लाभ होगा.इन संगठनों ने एक जुट होकर सौंपा ज्ञापनकलेक्टर को जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें 26 संगठनों में विदिशा प्रेस क्लब संघ, मध्य प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, बेतवा उत्थान समिति,विदिशा व्यापार महासंघ, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, बस ऑपरेटर्स यूनियन, एम्बुलेंस एसोसिएशन, लाइंस ऑफ़ विदिशा, रोटरी क्लब विदिशा, प्रतिभा विकास संस्थान, विदिशा सेवा संस्थान, चलो आओ कुछ अच्छा करते हैं , सावरकर बाल विहार कल्याण समिति, खिदमत जोन, मां अन्नपूर्णा सेवा समिति, रोटरी क्लव आफ भैलसा, मुक्ति धाम सेवा समिति, विदिशा की विरासत, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रेल्वे अपडाउनर्स एसोशिएशन, ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन , आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजा), क्लाथ मर्चेंट एशोसिएशन , जेम्स आफ विदिशा शामिल हैं.मुझे है जानकारी, आपकी मांग को ऊपर पहुंचाउंगा-कलेक्टरज्ञापन सौंपने के दौरान कलेक्टर ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुये कहा कि इस मार्ग से संबंधित विभिन्न समस्याओं की मुझे जानकारी है और आप लोगों के ज्ञापन के साथ मैं अपना कवरिंग लेटर लगाकर आपकी उचित मांग को सम्मानीय मंत्रियों तक पहुंचाउंगा.
रावन बम्होरी गांव के किसान ने तहसीलदार से की थी शिकायतजांच उपरांत शनिवार को हुई एफआईआरविदिशा , नटेरन तहसील के ग्राम बम्हौरी रावन निवासी कृषक हरभजन लाल पिता श्री कन्हैयालाल किरार के द्वारा मेसर्स के.के.एग्री सॉल्यूशन, मेला रोड श्रीराम नगर विदिशा के विरूद्ध डीएपी उर्वरक 1350 रूपये के स्थान पर 1900 रूपये में दिये जाने की शिकायत तहसीलदार विदिशा से की गयी थी ।शिकायत उपरांत जांच के बाद आज शनिवार को उर्वरक निरीक्षक आर.के.शर्मा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड विदिशा द्वारा दिये गये आवेदन पर मेसर्स के.के.एग्री सॉल्यूशन के संचालक प्रीतमसिंह कुशवाह के विरूद्ध कोतवाली थाना विदिशा द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, फर्टिलाईजर (मूमेंट) कंट्रोल आदेश 1973 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफ.आई.आर.दर्ज की गयी है ।
पिछले करीब तीन दिन से बजरिया जय स्तंभ चौक के पास फटी पड़ी नगर का पालिका की पेयजल लाइनशासकीय हेड पंप भी बार-बार हो रहे खराबशनिवार रात से व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीदविदिशा , पिछले करीब 3 दिनों से नगर मैं जलापूर्ति नहीं हो पा रही है बताया गया है की बजरिया क्षेत्र में कहीं पानी की लाइन फूट जाने से नगर की जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है । दीपावली त्यौहार के पहले से ही नगर पालिका की पेयजल लाइन फूटने का सिलसिला जारी है त्योहार कि पहले पुरानी कृषि उपज मंडी में जल लाइन फूटी उसके बाद त्यौहार के समय बजरिया में पेयजल लाइन फूटी और अब एक बार फिर बजरिया क्षेत्र में पानी की लाइन फूट जाने से पिछले करीब तीन दिनों से नगर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। पेयजल लाइन फूटने के कारण नगर के निवासी पेयजल को तरस रहे हैं वही पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग पड़ोसियों के जेट पंप और शासकीय हेड पंपों पर निर्भर हो गए हैं शासकीय हेड पंपों के अधिक उपयोग से हालात यह है कि शासकीय हेड पंप भी खराब हो रहे हैं और जर्जर हो चुकी हेड पंप भी खराब हो रहे हैं जिससे नगर पालिका के पीएचई हेड पंप सुधारक अमले का लोड बढ़ गया है ।
प्रति शनिवार होगा स्वच्छता आयोजनबैठक के बाद योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से करेंगे शहर को सुंदरस्वच्छता सभी की जिम्मेदारीविदिशा , स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को पीतल मिल क्षेत्र स्थित डिवाइडरों की रंगाई पुताई का कार्य प्रारंभ हुआ। डिवाईडर की रंगाई पुताई में जिले के सभी आला अधिकारी, जनप्रतिनिधियों , समाज सेवी , एनसीसी कैडेट्स के बच्चे मौजूद रहे । कलेक्टर, विधायक , नपाध्यक्ष प्रतिनिधि, नपा पार्षद, सीएमओ सहित समाजसेवियों ने करीब 1 घंटे तक पीतल मिल क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडरों की रंगाई पुताई की ।स्वच्छता सभी की जिम्मेदारीकार्यक्रम में कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें स्वच्छता के लिए जन आंदोलन के रूप में प्रेषित किया है उसी की बनगी आज यहां देखने को मिली है शहर वासियों ने एक अच्छी पहल की है खुद ही श्रमदान कर डिवायडरों की पुताई का काम चल रहा है । बारिश के बाद उपयुक्त समय है डिवाइडर फुटपाथ के सौंदरीकरण का काम नगर पालिका के माध्यम से किया जा रहा है । शहर हमारा है शहर को साफ स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेदारी सभी की है लोग अपने आसपास के क्षेत्र को साफ स्वच्छ करने में आगे आएकमियों को दूर किया जा रहा हैकलेक्टर ने कहा कि नब्ज जानना है तो सामान्य नागरिकों के साथ घूमना पड़ेगा चर्चा करना पड़ेगी बहुत सी जानकारियां सामने आई है नपा और अन्य संबंधित माध्यम से कमियों को दूर किया जा रहा है ।सामूहिक बैठक कर शहर को सुंदर बनाने की रूपरेखा करेंगे तैयारविदिशा विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि इसी माह की 15 तारीख के बाद एक सामूहिक बैठक रखी जाएगी जिसमें शहर के सभी समाजसेवी , अधिकारी , नपाध्यक्ष ,नपा कर्मचारी, पार्षद एवं धर्मगुरु शामिल होंगे । बैठक में शहर को साफ स्वच्छ बनाए जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी । अवैध अतिक्रमण पर भी शक्ति से कार्यवाही की जाएगी ।प्रति शनिवार चलेगा अभियाननपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि रात के समय डिवाइडर दिखते नहीं है जिससे दुर्घटना कब है बना रहता है प्रति शनिवार स्वच्छता आयोजन कार्यक्रम चलाया जाएगा जिससे साफ सफाई करते हुए लोगों को जागृत करने का काम किया जाएगा ।जहां स्वच्छता कार्यक्रम वहीं उड़ रही स्वच्छता की धज्जियांस्वच्छता के तहत डिवाइडरों की पुताई किए जाने के उक्त कार्यक्रम में मुख्य सड़क पर ही विगत दिनों आग से जली एक बिल्डिंग का मलमा मुख्य सड़क पर पड़ा दिखाई दिया तथा इस मुख्य मार्ग पर स्थित शराब की कलारी पर लोग कलारी के बाहर खड़े होकर ही शराब पीते हुए स्वच्छता कार्यक्रम की धज्जियां उड़ाते नजर आए ।
किसी की फूली सांस तो कोई बीपी का मरीजन्यायाधीश ने कहा फिट रहने के लिए भी करेंगे लोगों को जागरूकविदिशा , उच्चतम न्यायालय एवं उच्च. न्यायालय के आहबान पर शनिवार को न्यायालय परिसर से अहमदपुर चौराहे तक मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ मैराथन दौड़ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जाकिर हुसैन , विशेष न्यायाधीश के न्यायाधीश जीसी शर्मा , सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मसूद खान , सीजीएम श्रीमती अपर्णा शर्मा , जिला रजिस्टर विजय कुमार पांडे , अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर , एसडीएम क्षितिज शर्मा , तहसीलदार डॉक्टर अमित सिंह ने सहित न्यायालय के कर्मचारियों नें उक्त मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया ।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जाकिर हुसैन नें बताया कि नागरिकों को कानून के प्रति जागरूक करने के लिए 4 से 9 नबंवर तक देश भर में न्याय उत्सव मनाया जा रहा है । इसी के तहत आज मैराथन दौड हो रही है । उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश कार्यक्रम का समापन करेंगे ।किसी की फूली सांस.तो कोई बीपी का मरीजमैराथन दौड़ में न्यायालय परिसर के कर्मचारी अधिकारी 1 किलोमीटर भी नहीं दौड़ सके अनेक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें बीपी की बीपी की शिकायत है तो अनेक कर्मचारी बैरियर को क्रॉस करके दूसरी सड़क पर आकर दौड़ लगाते देखे गए । वहीं पैदल चलने वाले कर्मचारी कैमरों को देखकर दौड़ते नजर आए ।स्पोर्ट्स से जुडे लोग रहते हैं फिटइस संबंध में अपर सत्र जिला न्यायाधीश जाकिर हुसैन जी से जब चर्चा की गई तो उनका कहना था कि हम सभी को फिट करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे मॉर्निंग वॉक बहुत आवश्यक है ।फिटनेस बहुत आवश्यक है हम देखते हैं कि क्रिकेटर एवं स्पोट्र्स से जुड़े लोग हमेशा फिट बने रहते हैं स्वास्थ्य यदि सही है तो बाकी सारे काम कर सकते हैं ।50 बर्षीय न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अभिभाषक आए प्रथम एवं तृतीयमैराथन दौड़ में वरिष्ठ अभिभाषक माधव मोहोड प्रथम , न्यायाधीश के वाहन चालक श्याम सुंदर यादव द्वितीय , जिला न्यायालय के न्यायाधीश प्रदीप दुबे तृतीय स्थान पर आए हैं । माधव मोहोड एवं प्रदीप दुबे की उम्र भी करीब 50 वर्ष होगी जो इस मैराथन दौड़ में प्रथम एवं तृतीय स्थान पर आए हैं । प्रधान अपर सत्र न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन द्वारा न्यायालय सभागार में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सभी को सम्मानित किया गया ।पहली बार नजर आए प्लास्टिक के विरिगेटन्यायाधीश और न्यायालय मैराथन दौड में पहली बार डिवाइडर के लिए प्लास्टिक के वैरिगैट नजर आए इन वैरिगैट के बारे में जबदरोगा एम.बी.शर्मा ने बताया कि यह वेरीगेड पहले कभी नहीं लगे , जब उनसे पूछा गया कि यह वेरी गेट कहां से आए और पहले भी कभी लगे हैं क्या ? तो दरोगा जी इस बात का जवाब नहीं दे सके बस उन्होंने कहा कि हमें तो लगाने और उठाने की जिम्मेदारी दी गई है यह न्यायालय परिसर की ही सामग्री है ।
सुबह से लगे लाइन में5 बीघा के खाते पर मिल रही दो बोरी डीएपी350 का कल्चर जबरन दिया जा रहा किसानों कोविदिशा , बरईपूरा क्षेत्र स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में एमपी एग्रो की दुकानों से डीएपी खाद वितरण किया जा रहा है जहां जिले भर के किसान सुबह 5 बजे से लाइन लगाकर बैठे हैं ।मंगलवार को किसानों को बताया गया था कि 5 बीघा की किताब पर तीन बोरी डीएपी की दी जाएगी लेकिन हालात यह है कि एमपी एग्रो के पास करीब 600 बोरी डीएपी उपलब्ध हैं और पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो कि ऑफिस में लगभग 700 किसान मौजूद हैं हालत यह है कि पुलिस की अभिरक्षा में एक किसान 5 बीघा के खाते पर दो बोरी डीएपी 1846 दिया जा रहा है ।किसानों ने बताया कि 1350 रुपए की एक बोरी डीएपी दी जा रही है तथा एमपी सीड्स के नाम पर ₹350 का कलर दिया जा रहा है जिसे किसान को जबरन खरीदना पड़ रहा है ।
डीएपी, खाद, बिजली को लेकर किसानों में नाराजगीकिसान दे रहे ज्ञापन, कर रहे प्रदर्शनसिरोंज, क्षेत्र में इन दिनों किसान डीएपी, खाद, बिजली आदि को लेकर कहीं प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कहीं किसान ज्ञापन दे रहे हैं. क्षेत्र में इन दिनों किसान रवि की फसल की बोवनी के साथ ही फसलों के पलेवा के कार्य में व्यस्त है. फसलों की बोवनी के लिए किसानों को खाद, डीएपी की जरूरत है. वही फसलों के पलेवा के लिए बिजली की आवश्यकता है. लेकिन किसानों को पर्याप्त खाद, डीएपी, बिजली नही मिल पा रही है. जिससे नाराज होकर किसान कहीं ज्ञापन दे रहे हैं, तो कहीं प्रदर्शन कर रहे हैं. क्षेत्र में मंगलवार को भी ज्ञापन, प्रदर्शन का दौर चला.क्षेत्र में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कई ग्रामों के किसानों ने सिरोंज बासौदा मार्ग के इकोदिया जोड़ पर मंगलवार को चक्काजाम किया. इस दौरान ग्राम देहरी, आजमनगर, चंदाढाना, बनियाढाना, इकोदिया, परसौरा आदि के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार संजय चौरसिया, विद्युत विभाग के एई राजीव रंजन एवं पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली. जिसपर किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. जिससे किसान परेशान है. इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के पैर पकड़कर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इस मौके पर किसान नेता राजेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वर्तमान में किसानों को फसलों के पलेवा के लिए बिजली की काफी जरूरत है. लेकिन किसानों को 10 घंटे लाईट नहीं मिल पा रही है. वही बिजली के आने जाने का समय भी निर्धारित नहीं है. क्षेत्र के 30-35 गांव की यही समस्या है. किसानों को काफी कम लाईट मिल रही है. वर्तमान में किसानों को बिजली की काफी जरूरत है. इस मौके पर किसानों ने पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हो सका. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.डीएपी, खाद को लेकर दिया ज्ञापनक्षेत्र में डीएपी, खाद, बिजली को लेकर कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में किसानों द्वारा मंगलवार को तहसील पहुंचकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी हर्षल चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें उन्होंने किसानों को डीएपी, खाद उपलब्ध कराने की मांग की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिरोंज की इकलौद सोसायटी में डीएपी की एक भी गाड़ी नहीं आई है. जिससे किसान बोवनी करने में पिछड़ रहे हैं. किसान डीएपी, खाद के बिना बोवनी कैसे करें? इकलौद समिति केंद्र पर अभी तक एक गाडी डीएपी खाद नहीं पहुंच पाया है. जिससे किसानों में नाराजगी है. साथ ही किसानों को शासन द्वारा निर्धारित लाईट भी पंप लाईन के माध्यम से सुचारू रूप से प्राप्त नहीं हो रही है. उन्होंने किसानों को डीएपी, खाद व पंप लाईन से सुचारू रूप से लाईट शीघ्र दिलाये जाने की मांग की.
विदिशा प्रेस क्लव बस स्टैंड क्षेत्र की दुकान में लगी थी आग प्रशासन ने पाया आग पर काबूविदिशा , 6 नवंबर 2024विदिशा , बुधवार की सुबह नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में शहनाई गार्डन के सामने एक दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखी बैटरी वाली इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां जलकर राख हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार आग प्रात: करीब 8.30 से 9 बजे के आसपास लगी है । बताया जा रहा है कि उक्त दुकान गुफरान भाई की दुकान है । नगर पालिका प्रशासन की फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका ।