विदिशा , स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को पीतल मिल क्षेत्र स्थित डिवाइडरों की रंगाई पुताई का कार्य प्रारंभ हुआ। डिवाईडर की रंगाई पुताई में जिले के सभी आला अधिकारी, जनप्रतिनिधियों , समाज सेवी , एनसीसी कैडेट्स के बच्चे मौजूद रहे । कलेक्टर, विधायक , नपाध्यक्ष प्रतिनिधि, नपा पार्षद, सीएमओ सहित समाजसेवियों ने करीब 1 घंटे तक पीतल मिल क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडरों की रंगाई पुताई की ।
स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी
कार्यक्रम में कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें स्वच्छता के लिए जन आंदोलन के रूप में प्रेषित किया है उसी की बनगी आज यहां देखने को मिली है शहर वासियों ने एक अच्छी पहल की है खुद ही श्रमदान कर डिवायडरों की पुताई का काम चल रहा है । बारिश के बाद उपयुक्त समय है डिवाइडर फुटपाथ के सौंदरीकरण का काम नगर पालिका के माध्यम से किया जा रहा है । शहर हमारा है शहर को साफ स्वच्छ व सुंदर रखने की जिम्मेदारी सभी की है लोग अपने आसपास के क्षेत्र को साफ स्वच्छ करने में आगे आए
कमियों को दूर किया जा रहा है
कलेक्टर ने कहा कि नब्ज जानना है तो सामान्य नागरिकों के साथ घूमना पड़ेगा चर्चा करना पड़ेगी बहुत सी जानकारियां सामने आई है नपा और अन्य संबंधित माध्यम से कमियों को दूर किया जा रहा है ।
सामूहिक बैठक कर शहर को सुंदर बनाने की रूपरेखा करेंगे तैयार
विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने कहा कि इसी माह की 15 तारीख के बाद एक सामूहिक बैठक रखी जाएगी जिसमें शहर के सभी समाजसेवी , अधिकारी , नपाध्यक्ष ,नपा कर्मचारी, पार्षद एवं धर्मगुरु शामिल होंगे । बैठक में शहर को साफ स्वच्छ बनाए जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी । अवैध अतिक्रमण पर भी शक्ति से कार्यवाही की जाएगी ।
प्रति शनिवार चलेगा अभियान
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि रात के समय डिवाइडर दिखते नहीं है जिससे दुर्घटना कब है बना रहता है प्रति शनिवार स्वच्छता आयोजन कार्यक्रम चलाया जाएगा जिससे साफ सफाई करते हुए लोगों को जागृत करने का काम किया जाएगा ।
जहां स्वच्छता कार्यक्रम वहीं उड़ रही स्वच्छता की धज्जियां
स्वच्छता के तहत डिवाइडरों की पुताई किए जाने के उक्त कार्यक्रम में मुख्य सड़क पर ही विगत दिनों आग से जली एक बिल्डिंग का मलमा मुख्य सड़क पर पड़ा दिखाई दिया तथा इस मुख्य मार्ग पर स्थित शराब की कलारी पर लोग कलारी के बाहर खड़े होकर ही शराब पीते हुए स्वच्छता कार्यक्रम की धज्जियां उड़ाते नजर आए ।