पेयजल समस्या से जूझ रहे नगरवासी

पिछले करीब तीन दिन से बजरिया जय स्तंभ चौक के पास फटी पड़ी नगर का पालिका की पेयजल लाइन

शासकीय हेड पंप भी बार-बार हो रहे खराब

शनिवार रात से व्यवस्था दुरुस्त होने की उम्मीद

विदिशा , पिछले करीब 3 दिनों से नगर मैं जलापूर्ति नहीं हो पा रही है बताया गया है की बजरिया क्षेत्र में कहीं पानी की लाइन फूट जाने से नगर की जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है ।
 

दीपावली त्यौहार के पहले से ही नगर पालिका की पेयजल लाइन फूटने का सिलसिला जारी है त्योहार कि पहले पुरानी कृषि उपज मंडी में जल लाइन फूटी उसके बाद त्यौहार के समय बजरिया में पेयजल लाइन फूटी और अब एक बार फिर बजरिया क्षेत्र में पानी की लाइन फूट जाने से पिछले करीब तीन दिनों से नगर में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। 

पेयजल लाइन फूटने के कारण नगर के निवासी पेयजल को तरस रहे हैं वही पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग पड़ोसियों के जेट पंप और शासकीय हेड पंपों पर निर्भर हो गए हैं शासकीय हेड पंपों के अधिक उपयोग से हालात यह है कि शासकीय हेड पंप भी खराब हो रहे हैं और जर्जर हो चुकी हेड पंप भी खराब हो रहे हैं जिससे नगर पालिका के पीएचई हेड पंप सुधारक अमले का लोड बढ़ गया है ।