भोपाल-कानपुर एक्सप्रेस वे मार्ग परिवर्तित करने 26 संगठन हुये एकजुट


भोपाल-कानपुर एक्सप्रेस वे को भोपाल से दीवानगंज-बेरखेड़ी चौराहा-सलामतपुर होकर विदिशा से निकालने की मांग
विदिशा 14 नवम्बर, भोपाल-कानपुर एक्सप्रेस वे को भोपाल से सूखी सेवनिया-दीवानगंज-बेरखेड़ी चौराहा-सलामतपुर होकर विदिशा से जोड़े जाने की मांग करते हुये शहर के 26 सामाजिक संगठनों ने  सडक़-परिवहन राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,  केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. 
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विदिशा जिला मुख्यालय से राजधानी भोपाल की दूरी महज 54 किलोमीटर है. विदिशा प्राचीन धार्मिक नगरी, व्यापारिक अनाज मंडी, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कालेज की सुविधा से परिपूर्ण होने के वाबजूद सडक़ परिवहन में बहुत पिछड़ा है.
दुर्दशा का शिकार मार्ग से दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों को आना पड़ता सांची 
ज्ञापन में कहा गया है कि पूरी दुनिया के बौद्ध अनुयायी भोपाल स्थित एयरपोर्ट से इसी मार्ग से सांची तक का सफर करते हैं तथा मार्ग की दुर्दशा पर विदिशा सहित प्रदेश की छबी खराब हो रही है. हाल ही में सांची में बौद्ध मेला भी आयोजित होने वाला है.भोपाल-विदिशा मार्ग पिछले करीब 20-25 वर्षों से दुर्दशा का शिकार है.विदिशा-भोपाल मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विदिशा से आवागमन के लिए सडक़ यात्रियों को मजबूरी में कई किलोमीटर का अधिक चक्कर लगाते हुए भोपाल जाने के लिए रायसेन और बैरसिया मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है.जबकि भोपाल-विदिशा मार्ग मुंबई से इंदौर-भोपाल ,विदिशा सागर होते हुए कानपुर पहुंचता है.उक्त मार्ग पर विश्व पर्यटक स्थल सांची भी है पूरी दुनिया के बौद्ध अनुयायी भोपाल एरोड्रम से सांची इसी मार्ग से आते हैं.
मार्ग परिवर्तन से यह होंगे लाभ
सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हाल ही में भोपाल- कानपुर एक्सप्रेस वे की घोषणा करते हुए स्वीकृति प्रदान की है. उक्त घोषित भोपाल- कानपुर एक्सप्रेस वे मार्ग को रायसेन जिले से निकालने की प्रस्तावना हाइवे आर्थटी ने दी है-जोकि अनुपयुक्त होकर त्रृटिपूर्ण एवं अधिक खर्चीली है. वर्तमान स्वीकृत मार्ग स्थानीय जनता के लिए लाभकारी नहीं होगा. विदिशा शहर पर्यटन एंव अनाज मंडी के रुप में अपनी ख्याति रखता है. जिसके कारण भोपाल-विदिशा सडक़ मार्ग व्यापार एंव यात्रा  दृष्टि दोनों से ही अति महत्वपूर्ण है. स्वीकृत मार्ग में विदिशा से भोपाल पहुंच मार्ग की दूरी में बहुत अधिक वृद्धि हुई है.क्योकि भोपाल- सागर मार्ग जो विदिशा होकर जाता है, उसे रायसेन से निकालने से लगभग तीस किमी की दूरी में बढ़ौतरी होती है. स्वीकृत रायसेन से निकलने वाला कानपुर-भोपाल मार्ग सरकार के भूमि अधिग्रहण खर्चे को बढ़ाने वाला है. स्वीकृत मार्ग के स्थान पर पूर्ववत भोपाल -विदिशा मार्ग का चौड़ीकरण फोर लेन सुखी सेवनिया, दीवानगंज ,बेरखेड़ी चौराहा,सलामतपुर चौराहा होते हुए विदिशा किया जाता है तो कानपुर-भोपाल के बीच दूरी कम होगी, मार्ग हेतु निजी भूमि अधिग्रहण स्वीकृत मार्ग की तुलना में बहुत कम होगा. जोकि सरकार को आर्थिक दृष्टि से बचत पूर्ण है.स्वीकृत मार्ग द्धारा भोपाल से विश्व पर्यटन स्थल सांची पहुंचने के लिए लगभग 20 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाकर पहुंचना होगा.जोकि समय के साथ आर्थिक खर्चे को बढ़ाने वाला होगा. जबकि भोपाल-विदिशा मार्ग को फोर लेन योजना में विकसित किया जाए तो यह समय की बचत के साथ यात्रियों के लिए किफायती रहेगा.भोपाल -विदिशा मार्ग को योजना में लेने से र्ऐतिहासिक एंव धार्मिक पर्यटन के रुप में विदिशा शहर को विकसित करने में मदद मिलेगी.विदिशा प्राचीन भगवान राम,जैन तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ एंव सम्राट अशोक के इतिहास से पर्यटन को आकर्षित करता है. पर्यटक पहुंच के लिए विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग आवश्यक है.जबकि स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थानीय विकास एंव सुविधा विस्तार में मददगार नहीं है.
वर्तमान में हो रही यह दिक्कत
विदिशा जिला मुख्यालय से मरीज को भोपाल हेतु स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग से ले जाने में लगभग चालीस मिनट का अतिरिक्त समय व्यय करना होगा.यह अतिरिक्त समय अंतराल किसी भी मरीज के जीवन को संकट में डालने वाला सिद्ध होगा. अत:व्यापक जनहित में विदिशा -भोपाल मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण कर योजना में शामिल करने की आवश्यकता है.अत: विनम्र निवेदन है कि कानपुर-भोपाल फोर लेन राजमार्ग को सूखी सेवानिया-दिवानगंज-सलामतपुर-विदिशा को जोड़ते हुए संशोधन स्वीकृति प्रदान की जाए.मार्ग संशोधन से प्राचीन विदिशा पर्यटन के नक्शे पर स्वयं को समृद्ध रख पाने में सफल रहेगा. उक्त संशोधन से विदिशावासियों को काफी लाभ होगा.
इन संगठनों ने एक जुट होकर सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर को जो ज्ञापन सौंपा गया है उसमें 26 संगठनों में विदिशा प्रेस क्लब संघ,  मध्य प्रदेश उद्योग व्यापार  मंडल ,  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, बेतवा उत्थान समिति,विदिशा व्यापार महासंघ, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, बस ऑपरेटर्स यूनियन, एम्बुलेंस एसोसिएशन, लाइंस ऑफ़ विदिशा, रोटरी क्लब विदिशा, प्रतिभा विकास संस्थान, विदिशा सेवा संस्थान, चलो आओ कुछ अच्छा करते हैं , सावरकर बाल विहार कल्याण समिति, खिदमत जोन, मां अन्नपूर्णा सेवा समिति, रोटरी क्लव आफ भैलसा, मुक्ति धाम सेवा समिति, विदिशा की विरासत, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रेल्वे अपडाउनर्स एसोशिएशन, ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन , आल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजा), क्लाथ मर्चेंट एशोसिएशन , जेम्स आफ विदिशा शामिल हैं.
मुझे है जानकारी, आपकी मांग को ऊपर पहुंचाउंगा-कलेक्टर
ज्ञापन सौंपने के दौरान कलेक्टर ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुये कहा कि इस मार्ग से संबंधित विभिन्न समस्याओं की मुझे जानकारी है और आप लोगों के ज्ञापन के साथ मैं अपना कवरिंग लेटर लगाकर आपकी उचित मांग को सम्मानीय मंत्रियों तक पहुंचाउंगा.