शहर में धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर हो रहा नशे का कारोबार

 

युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद, पत्रकारों ने कलेक्टर एसपी को उक्त समस्या से कराया अवगत

विदिशा प्रेस क्लव संघ

विदिशा 4 नवम्बर, विदिशा प्रेस क्लब संघ के नेतृत्व में पत्रकारों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी व कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से भेंट कर शहर में बड़े पैमाने पर हो रहे नशे के कारोबार और उसकी चपेट में आ रहे युवा वर्ग पर चिंता जाहिर की. जिस पर जिले के मुखिया ने अंकुश लगाने का आश्वासन दिया.

विदिशा प्रेस क्लब संघ के अध्यक्ष सचिन तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बृजेन्द्र पाण्डेय, अतुल शाह, विनोद शाह, आरके वासुदेव, प्रीतेश अग्रवाल, अविनाश उज्जैनिया, जितेन्द्र राजपूत, अर्पित उपाध्याय, नरेश साहू, राहुल चिढ़ार, बद्री साहू आदि ने पहले पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी से उनके कार्यालय में भेंट की और पुलिस

अधीक्षक को अवगत कराया कि शहर में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार किया जा रहा है. हालात इतने खराब हैं कि थानों के समीप ही नशे की पुड़ियां बेंची जा रही हैं. खुलेआम धड़ल्ले से चल रहे नशे के कारोबार में युवा पीढ़ि बर्बाद हो रही है. वहीं शहर के कई युवा लड़के रात के समय शराब और अन्य प्रकार के नशे में गाड़ी चलाते हुए घूमते हैं. इन नई उम्र के बच्चों पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है. शराब सहित नशे की अन्य सामग्री शहर में बहुत आसानी से उपलब्ध हो रही है तथा लोग सड़कों और एनएच बायपास सहित शहर के सुनसान अड्डों पर बैठकर नशा करते देखे जा सकते हैं. इस पर पुलिस अधीक्ष रोहित काशवानी ने शीघ्र ही अंकुश लगाने का आश्वासन दिया.

पुलिस अधीक्षक से भेंट करने के उपरांत पत्रकारों ने कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से भी भेंट की और उन्हें भी इस विकराल समस्या से अवगत कराया. इस पर कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने शराब दुकानों व उसके आसपास साफ स्वच्छता रखने के निर्देश दिये.