सिरोंज, क्षेत्र में इन दिनों किसान डीएपी, खाद, बिजली आदि को लेकर कहीं प्रदर्शन कर रहे हैं, तो कहीं किसान ज्ञापन दे रहे हैं. क्षेत्र में इन दिनों किसान रवि की फसल की बोवनी के साथ ही फसलों के पलेवा के कार्य में व्यस्त है. फसलों की बोवनी के लिए किसानों को खाद, डीएपी की जरूरत है. वही फसलों के पलेवा के लिए बिजली की आवश्यकता है. लेकिन किसानों को पर्याप्त खाद, डीएपी, बिजली नही मिल पा रही है. जिससे नाराज होकर किसान कहीं ज्ञापन दे रहे हैं, तो कहीं प्रदर्शन कर रहे हैं. क्षेत्र में मंगलवार को भी ज्ञापन, प्रदर्शन का दौर चला.
क्षेत्र में पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कई ग्रामों के किसानों ने सिरोंज बासौदा मार्ग के इकोदिया जोड़ पर मंगलवार को चक्काजाम किया. इस दौरान ग्राम देहरी, आजमनगर, चंदाढाना, बनियाढाना, इकोदिया, परसौरा आदि के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार संजय चौरसिया, विद्युत विभाग के एई राजीव रंजन एवं पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली. जिसपर किसानों ने उन्हें अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है. जिससे किसान परेशान है. इस दौरान किसानों ने अधिकारियों के पैर पकड़कर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इस मौके पर किसान नेता राजेंद्र रघुवंशी ने कहा कि वर्तमान में किसानों को फसलों के पलेवा के लिए बिजली की काफी जरूरत है. लेकिन किसानों को 10 घंटे लाईट नहीं मिल पा रही है. वही बिजली के आने जाने का समय भी निर्धारित नहीं है. क्षेत्र के 30-35 गांव की यही समस्या है. किसानों को काफी कम लाईट मिल रही है. वर्तमान में किसानों को बिजली की काफी जरूरत है. इस मौके पर किसानों ने पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हो सका. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
डीएपी, खाद को लेकर दिया ज्ञापन
क्षेत्र में डीएपी, खाद, बिजली को लेकर कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में किसानों द्वारा मंगलवार को तहसील पहुंचकर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी हर्षल चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें उन्होंने किसानों को डीएपी, खाद उपलब्ध कराने की मांग की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिरोंज की इकलौद सोसायटी में डीएपी की एक भी गाड़ी नहीं आई है. जिससे किसान बोवनी करने में पिछड़ रहे हैं. किसान डीएपी, खाद के बिना बोवनी कैसे करें? इकलौद समिति केंद्र पर अभी तक एक गाडी डीएपी खाद नहीं पहुंच पाया है. जिससे किसानों में नाराजगी है. साथ ही किसानों को शासन द्वारा निर्धारित लाईट भी पंप लाईन के माध्यम से सुचारू रूप से प्राप्त नहीं हो रही है. उन्होंने किसानों को डीएपी, खाद व पंप लाईन से सुचारू रूप से लाईट शीघ्र दिलाये जाने की मांग की.