विदिशा , बरईपूरा क्षेत्र स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में एमपी एग्रो की दुकानों से डीएपी खाद वितरण किया जा रहा है जहां जिले भर के किसान सुबह 5 बजे से लाइन लगाकर बैठे हैं ।
मंगलवार को किसानों को बताया गया था कि 5 बीघा की किताब पर तीन बोरी डीएपी की दी जाएगी लेकिन हालात यह है कि एमपी एग्रो के पास करीब 600 बोरी डीएपी उपलब्ध हैं और पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो कि ऑफिस में लगभग 700 किसान मौजूद हैं हालत यह है कि पुलिस की अभिरक्षा में एक किसान 5 बीघा के खाते पर दो बोरी डीएपी 1846 दिया जा रहा है ।
किसानों ने बताया कि 1350 रुपए की एक बोरी डीएपी दी जा रही है तथा एमपी सीड्स के नाम पर ₹350 का कलर दिया जा रहा है जिसे किसान को जबरन खरीदना पड़ रहा है ।